लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित अर्बनेक बिजनेस पार्क बिल्डिंग के सामने नगर निगम के नाले पर चल रही अवैध पार्किंग अब नहीं हो पाएगी। बिल्डिंग से नाले की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। हालांकि, अब बिल्डिंग के बाहर लोहिया अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइकें नई समस्या खड़ी कर रही हैं। इससे पहले, नाले पर चल रही अवैध पार्किंग के बारे में नगर निगम से पूछताछ की गई थी, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी ने इसे अवैध करार दिया था। इस मामले पर हिन्दुस्तान ने 31 मई के अंक में 'गोमती नगर में नाले पर चल रही अवैध पार्किंग, कर रहे मोटी कमाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद नाले की पार्किंग बंद कर दी गई है और बाइक के लिए बने रास्ते को लोहे की बाड़ लगाकर बंद कर दिया गया है। बिल्डिंग के बाहर ...