उरई, नवम्बर 19 -- फोटो परिचय, 19ओआरआई, 19 शहर के सब्जी मंडी स्थित पिंक शौचालय। उरई। संवाददाता समस्याओं से जूझ रहे शहर के छोटे बडे़ सभी शौचालय जल्द ही चमाचम नजर आएंगे। पालिका द्वारा इन सभी का मेंटीनेस कराए जाने की कार्रवाई श्ुारू कर दी गई है। उसके लिए टीमें लगाई गई है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा 19 नवंबर के अंक में प्रकाशित की गई शौचालयों में टूटे दरवाजे तो कहीं जर्जर दीवारें, हर तरफ गुटखे की पीक शीर्षक खबर को संज्ञान में लेकर पालिका अधिकारियों ने एक्शन लिया। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील ने बताया कि शहर में अलग अलग जगहों पर बीस शौचालय बने हुए है। इसमें सार्वजनिक 8, सामुदायिक 9 के अलावा तीन पिंक शौचालय शामिल है। इन सभी की कमियों को दूर करने का खाका तैयार किया जा रहा है। अनुमानित करीब दस लाख से इनकी मरम्मत कराई जाएगी। उ...