चतरा, जून 7 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखण्ड के डाहा पंचायत के सरहचिया हरिजन टोला में पिछले 6 माह से खराब पड़े जलमीनार को डीसी के निर्देश पर पीएचडी विभाग कर्मचारियों ने शुक्रवार को मरम्मत कर पर जलापूर्ति जलमिनार से शुरू कर दिया है। मालूम हो की 2 दिन पहले बुधवार को लोकप्रिय अख़बार हिंदुस्तान ने हरिजन टोला में 6 महीने से खराब पड़ा जलमीनार, 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश लोग खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के छपने के बाद उपयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और पीएचडी विभाग को अभिलंब जल मीनार को ठीक कर जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद एचडी के द्वारा अभिलंब कार्रवाई करते हुए खराब पड़े जल मीनार को ठीक कराया गया और सराचार हरिजन टोला में पेयजलाआपूर्ति शुरू कराया गया। पिछले छ: माह से जलमीनार खराब रहने के कारण लोगों ...