मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। खबरा ई-कॉमर्स कंपनी में लूट के बाद डिलेवरी ब्वॉय की हत्या मामले में गिरफ्तार संदीप कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। इससे पहले सरैया थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब सदर थाने की पुलिस खबरा में लूट के दौरान हत्या के मामले में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसको लेकर केस के आइओ कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। संदीप की गिरफ्तारी झारखंड के बोकारो से की गई थी। उसकी निशानदेही पर सरैया इलाके स्थित उसके घर व ठिकानों से पुलिस ने आर्म्स व लूट का सामान बरामद किया था। सरैया थानेदार ने बताया कि लूट व हत्याकांड मामले में संदीप को सदर पुलिस रिमांड पर लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...