नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- मदुरै: मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ की खंडपीठ ने गुरुवार को अरुलमिगु सुब्रमणिया स्वामी मंदिर के श्रद्धालुओं को सिकंदर बदुशा दरगाह के पास स्थित थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर कार्तिगई दीपम जलाने की अनुमति देने वाले आदेश को चुनौती देने वाली अपीलों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मद्रास उच्च न्यायालय ने अपीलों पर विस्तृत दलीलें सुनीं। इन अपीलों में उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें श्रद्धालुओं को थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी की चोटी पर कार्तिगई दीपम प्रज्ज्वलित करने की अनुमति दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...