मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित खबड़ा स्कूल के पास मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्थानीय अशोक ओझा के पुत्र रोशन कुमार (35) को रौंद दिया। बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त होकर एनएच पर फेंका गया। लोगों ने उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। स्थानीय लोग रोशन कुमार को आनन-फानन में खबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। वहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात साढ़े आठ बजे रोशन कुमार ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है। पीड़ित परिवार का बयान दर्ज नहीं हो सका है। इससे पहले मझौलिया व दिनकर द्वार के पास एक महिला भी बड़े वाहन की चपेट...