मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद पूर्वी क्षेत्र की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला शनिवार को खबड़ा स्थित एक विवाह भवन के सभागार में शुरू हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुमन सिंह ने कार्यशाला का दीप जलाकर शुभारंभ किया। क्षेत्रीय महासचिव पुरनचंद्र खुंटीया, प्रांतीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. पुतुल सिन्हा, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सीए केके चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. नवनीत शांडिल्य, क्षेत्रीय संयोजक संपर्क अमरनाथ प्रसाद, राष्ट्रीय गतिविधि सेवा डॉ. एचएन भारद्वाज, मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार सिन्हा ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित की। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत विकास के कार्यकर्ता निर्माण एवं सदस्यों का प्रशिक्षण से संबधित है। इसमें राष्ट्रीय उपाध...