मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। खबड़ा निवासी पूर्व सैनिक उदय शंकर सिंह को शनिवार को बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ ने उनके घर जाकर तिरंगा श्रद्धांजलि दी। वह संघ की खबड़ा शाखा के सदस्य भी थे। शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में हुए सड़क हादसे में उनकी मौत मौत हो गई थी। संघ परिवार ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण भी किया। मौके पर रघुनाथ प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, धीरज रंजन, अभ्युदय कुमार, मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार मिश्रा सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...