मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खबड़ा में ऋषि पद भारती के घर में बीते दो साल के दौरान दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। बीते छह मई को हुई दूसरी बार की चोरी में शातिरों ने पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है। पहली बार पांच सितंबर 2023 को 30 लाख की चोरी हुई थी। घर का सारा गहना और सामान चोर ले गए थे। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घर में लगे सीसीटीवी में चोर दिख रहे हैं। छह मई की रात 1:40 बजे चोर घर में घुसे और 2:30 में सारा सामान समेटकर निकल गए। सीसीटीवी में दिख रहे चोरों का फुटेज उन्होंने पुलिस को सौंपा है। बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं। खबड़ा स्थित घर पर मां रहती है। बीते 21 अप्रैल को इलाज के सिलसिले में मां दिल्ली चली गई। घर में ताला लगा था। चोरों ने पहले रेकी की और उसके ...