मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में कराया गया है। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से खबड़ा निवासी रेणु देवी ने एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि वह अपने बेटे अतुल राज के साथ पूजा करने जा रही थी। इस बीच आरोपितों ने रास्ते में घेरकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया है कि आरोपित कमर से पिस्टल निकाल कर लहराने लगा। उसके कहने पर आरोपितों ने उनके पुत्र पर हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया। वहीं, दूसरे पक्ष के खबड़ा ब्रह्मस्थान निवासी घायल अंकित आदर्श ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस ...