मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधी। पुलिस की सतर्कता से ट्रक चोरी होते हुए बच गई। घटना रविवार देर रात करीब दो बजे सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में एनएच की है। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस संबंध में ट्रक मालिक ने सोमवार देर रात तक थाने में कोई शिकायत नहीं की है। स्थानीय लोगों की माने तो खबड़ा के रहने वाले एक चर्चित व्यक्ति का ट्रक है। घटना से पूर्व ट्रक एनएच किनारे खड़ा था। इसी बीच कार सवार कुछ संदिग्ध ट्रक के पास पहुंचे और रुक कर ट्रक का गेट खोलकर स्टार्ट करने लगे। देर रात अचानक ट्रक में लाइट जलता देख शक होने पर डायल 112 की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस को आता देख संदिग्ध ट्रक से कूद कर उतरे व कार में बैठकर वहां से आगे की ओर भाग निकले। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक में लगे चाबी को भी जब्त कि...