मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खबड़ा स्थित पेट्रोल पंप से 18 दिन पहले हुई लूट में शामिल दो बदमाशों को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोलू कुमार कुढ़नी थाना के जयराम खरौना और धीरज कुमार सदर थाना के धर्मपुर डीह का रहने वाला है। लूट में शामिल तीसरा बदमाश अब भी फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हो सका है। सदर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की राशि में से 10 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ है। शेष रुपये लेकर तीसरा बदमाश फरार है। उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों ने धर्मपुर बगीचा में बैठकर पेट्रोल पंप लूट की सा...