मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के खबड़ा में 20 जनवरी को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के गोदाम में डकैती और उसके डिलिवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या मामले में वांटेड शातिर को बिहार एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर टिंकू चौधरी उर्फ प्रभु चौधरी मूल रूप से वैशाली के लालगंज थाना के युसुफपुर का निवासी है। उसे उत्तरप्रदेश से घर लौटने के क्रम में बिहार एसटीएफ के जवानों ने हाजीपुर रेलवे जंक्शन पर दबोचा। पूछताछ के बाद उसे सदर थाने की पुलिस को सौंपा गया है। इस कांड में अहियापुर इलाके के मुख्य शूटर को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। टिंकू से उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। खबड़ा में 20 जनवरी की रात मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के 11 शातिरों ने धावा बोला था। 9.5 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम देने के दौरान सायरन...