मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खबड़ा स्थित ई-कॉमर्स कंपनी के कार्यालय में हुई डकैती और डिलिवरी ब्वॉय की गोली मार कर हत्या करने के मामले में गैंग के एक और बदमाश विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सदर थाने की पुलिस ने शनिवार रात वैशाली के लालगंज में छापेमारी कर उसे दबोचा। रविवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सदर थाना के खबड़ा स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी के कार्यालय में घुसकर बीते 19 जनवरी की रात डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान डकैतों ने गोली मारकर डिलिवरी बॉय प्रकाश कुमार की हत्या कर दी थी। मामले को लेकर उसके बड़े भाई विकास कुमार के बयान पर अगले दिन सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें अज्ञा...