चतरा, जून 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के पारम गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मंगलवार की देर शाम खपरैल मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब महिला गिरे हुए हिस्से के नीचे से खपड़ा हटाने का प्रयास कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पारम गांव निवासी झिलिया देवी का खपड़ैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया था, और उसकी एक दीवार गिर गई थी। जब झिलिया देवी गिरे हुए हिस्से के नीचे से खपड़ा को हटाने का काम कर रही थीं, तभी दुर्भाग्यवश दीवार का बचा हुआ हिस्सा दोबारा उसी पर गिर गया। दीवार के मलबे में दब जाने से झिलिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही टंडवा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चतरा के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने...