बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर खप्टिहाकलां कस्बे में तीन दिवसीय मेले व दंगल का आयोजन किया गया। कस्बा सहित क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे। यह आयोजन तहसील क्षेत्र का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है। इस दिन हर घर में मेहमानों की बड़ी संख्या एकत्र होती है। दिन में मेला, दंगल तथा रात्रि कालीन दो-दो रामलीलाओं में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी जा सकती है। सुरक्षा के लिहाज से कई थानों का पुलिस बल, महिला सुरक्षा बल लोगों पर निगाह बनाए रखते हैं। मेला कमेटी के लोगों द्वारा लाइट तथा सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...