जहानाबाद, फरवरी 2 -- काको निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत खपुरा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अहले सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद काको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को सुरक्षित रखकर पहचान के लिए निकटतम थानों को सूचना भेजी गई है, साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी जानकारी साझा की जा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बा...