गिरडीह, फरवरी 19 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के चुमलखार ग्राम में पिछले कई वर्षों से अवैध आरा मिल का संचालन किया जा रहा है। जिससे ना सिर्फ जंगलों की बड़ी संख्या में कटाई कर कीमती लकड़ियों को खपाया जा रहा है बलकी हरे पेड़ पौधों को नष्ट कर सरकार को राजस्व की भी छती पहुचाई जा रही है। बता दें कि जमुआ प्रखण्ड के चुमलखार ग्राम में पिछले कई वर्षों से मनोज विश्वकर्मा द्वारा अवैध तरीके से देवरी तथा जमुआ के पुराने तथा नए जंगलों से अकेशी, सखुवा, शीशम, निम, महुआ जैसे महंगे लकड़ियों का तस्करी कर महंगे दामों में गिरिडीह तथा कोडरमा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बेचा जा रहा है। इस सम्बंध में नाम ना बताने के सर्त्त पर कुछ लोगों ने बताया कि देर रात को जंगल के लकड़ी तस्करों तथा फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों के मिली भगत से महंगे लकड़ियो...