जमुई, सितम्बर 8 -- सोनो, निज संवाददाता शनिवार रात बरसात के कारण जर्जर हो चुके खपरैल व लकड़ी से बना छत(छप्पर) धराशायी हो गई तथा उसके मलवे में दबकर दो मासूमों की मौत हो गई तथा दो महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।घटना बटिया थाना के राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के किनारे कालीपहाड़ी गांव के पहाड़ी पर बसे महादलित बस्ती की बताई गई है। मृतक मासूम चंदन तुरी के 6 वर्षीय बेटी तुलसी कुमारी व 2 वर्षीय इकलौता बेटा किशन कुमार बताया गया है। इस दुर्घटना में मृतक की नानी व माँ भी घायल बताई गई है।बताया गया है कि परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे अचानक खपरैल व लकड़ी से बना छत (छप्पर) भरभराकर गिर गया तथा मलवे में दबकर दोनो भाई-बहन की मौत हो गई तथा मृतक की नानी कमली देवी व माँ सुलेखा देवी घायल हो गई।छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने जुटाकर मलवे में दवे मृतक व घायलों ...