रांची, अप्रैल 26 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सदर पंचायत अंतर्गत छोटा उड़िकेल गांव में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर स्थिति में संचालित हो रहा है। पूर्व में सामुदायिक भवन में केंद्र चलता था, लेकिन छत से प्लास्टर गिरने के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। ग्रामप्रधान बबलू मुंडा की पहल पर फिलहाल सेविका के कच्चे खपरैल मकान में संचालन हो रहा है। छोटे से कमरे में बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं है। गर्मी के मौसम में स्थिति और विकट हो गई है। ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कर कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने शीघ्र पक्का भवन निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...