पीलीभीत, सितम्बर 24 -- कलीनगर। रात में अचानक खपरैलपोश घर भरभराकर गिरने लगा। इससे वहां हो रहे लोगों में खलबली मच गई। हालांकि जहां पर घर गिरा वहां कोई नहीं था, लेकिन वहां बंधे पशु मलबा में दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की प्रशासन को जानकारी देते हुए मुआवजा की मांग की गई है। तहसील क्षेत्र के ग्राम करनापुर में सोमवार की रात छेदालाल का खपरैल पोस घर भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घर में कोई नहीं था। लेकिन पशुशाला में बंधी भैंस ,बछिया मलबे के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण का कहना है कि पुराने और जर्जर मकान की वजह से यह घटना हुई । प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...