हजारीबाग, अप्रैल 20 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां में ग्रामीणों ने श्रमदान से पण्डित दामोदर दास मिश्र के समाधि स्थल तक सड़क निर्माण कर डाला। खपरियावां गांव में कोनार नदी श्मशान तक सड़क नहीं रहने से शव को स्मशान तक ले जाने में परेशानी होती थी। गर्मी में किसी तरह लोगों का आना जाना हो जाता था। लेकिन बारिश में परेशानी होती थी। ग्रामीणों की मानें तो यहां तक सर्व का सड़क था। जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया। चारदीवारी से लेकर खेत बना लिया। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार मनरेगा या अन्य विकास योजना से मिसिरदाहा स्मशान तक सड़क निर्माण की गुहार लगाई। लेकिन निराशा हाथ लगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पुर्ण नीतीयों से तंग आकर ग्रामीण एकजुट हुए, फिर खुद श्रमदान कर बड़क...