घाटशिला, जून 4 -- पोटका ।खपरसाई गांव में बुधवार सुबह पावरु मुख्य पथ से शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी तक जाने वाली सड़क को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। गांव के कुछ रैयतदारों ने सड़क पर अपना दावा जताते हुए स्थायी निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया, जिससे कंपनी के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।रैयतदार कविता सरदार, अंगद सरदार एवं राकेश सरदार ने करीब 7.50 डिसमिल जमीन को अपनी बताकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। उनका कहना है कि यह जमीन उनके पुश्तैनी स्वामित्व की है, जिस पर वर्षों से सड़क का उपयोग हो रहा है।वहीं, दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीण एवं कंपनी के श्रमिकों ने रैयतदारों के इस कदम का विरोध किया। उनका कहना है कि यह सड़क वर्षों पुरानी है और दर्जनों गांवों के लोग नियमित रूप से इसका उपयोग करते हैं। साथ ही शाह स्पंज कंपनी पिछले 18 वर्...