बलिया, जनवरी 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। श्री मुनिश्वरानन्द उर्फ खपड़िया बाबा के 40वें निर्वाण दिवस पर आयोजित अतिरूद्रद्वय महायज्ञ के 11वें दिन गुरुवार को खपड़िया बाबा की समाधि स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भूत संगम देखने को मिला। स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज के सानिध्य में आचार्यों ने पूजन-अर्चन कराया। दिन में दो बजे स्वामी हरिहरानंद ने समाधि पर महाआरती की। वर्ष का पहला दिन होने के चलते लोगों की भारी भीड़ रही। खपड़िया बाबा समाधि आश्रम (संकीर्तन नगर-श्रीपालपुर) परिसर में सुबह आठ बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इससे पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। महाआरती के समय आश्रम श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर, बजरंगबली मंदिर, सूर्य मंदिर, मानस मंदिर एवं मुख्य द्वार को फूल-मालाओं व विद्युत झालरों से आक...