शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- फोटो 57: शाम तक एसडीआरएफ और पीएसी की टीम करती रही तलाश। फोटो 58: छलांग लगाने की सूचना के बाद जुटी भीड़ और पुलिस। रोजा, संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र के एकता नगर कॉलोनी निवासी आदित्य सक्सेना (लगभग 60 वर्ष) ने सोमवार दोपहर लोधीपुर पुल से खन्नौत नदी में अचानक छलांग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदी में उनकी तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, आदित्य सक्सेना ने अपनी बाइक पुल किनारे खड़ी की और अचानक नदी में कूद पड़े। आसपास के लोगों ने घटना देख कर पुलिस को तुरंत सूचना दी। खोजबीन के दौरान नदी में एसडीआरएफ और पीएसी की गोताखोर टीमें तथा स्टीमर का उपयोग किया गया, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार का हाल बेहाल है। पत्नी इंदु सक्सेना और बेटी श्रेया मौके पर पहुंचकर रो...