देहरादून, अक्टूबर 15 -- हरिद्वार। खन्नानगर निवासी आशीष कुमार और उनके नाबालिक पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि होटल कारोबारी सुमित सचदेवा की शह पर दो अज्ञात युवक पल्सर मोटरसाइकिल से आए और लोहे के नोकदार डंडे से उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खन्ना नगर निवासी आशीष कुमार ने शिकायत कर बताया कि बीते सोमवार वह अपने बेटे के साथ गली नंबर 7 स्थित राशन की दुकान से सामान खरीदकर गाड़ी के पास पहुंचे थे। आरोप है कि तभी दो युवक मोटरसाइकिल से आए और सीधे उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आशीष कुमार की आंख पर हमला किया और बायीं पसली पर भी चोट पहुंची और लोहे की रोड से हमला किया गया, जिससे उसे चोटें आईं। आरोप लगाया कि सुमित सचदेवा के साथ उ...