उरई, जनवरी 11 -- जालौन। रविवार को खनुवा में खनुवां प्रीमियम क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का माधोगढ विधायक मूलचंद निरंजन ने फीता काट कर आयोजन को शुरु कराया। शुभारम्भ के बाद में मुख्य अतिथि ने मौजूद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को अनुशासन व खेलभावना के साथ खेलने का संदेश दिया। इस मोके पर विधायक मूलचंद्र ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंटों में स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिलती है,इन आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो मे छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है और आगे बढकर नई ऊचाई तक पहुच जाते हैं। इन आयोजनो से बच्चो के स्वास्थ भी उत्तम रहते हैं और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। राहुल पटेल रितिक, अनुज,निखिल, छोटू, राज, प्रदीप तिवारी, मयंक पटेल, सोनू पटेल, नवीन निरंजन पूर्व प्रधान, राज बहादुर, मनीष ...