उरई, जनवरी 15 -- जालौन। खनुवां प्रीमियम क्रिकेट द्वारा आयोजित कराये जा रहा टूनामेंट में गुरुवार को धगुवां तथा लहचूरा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे धगुवां टीम ने शानदार जीत हासिल कर लहचूरा टीम को पछाडा। मैन आँफ द मैच रहे अनुज ने पांच विकेट लेकर अपना शानदार प्रदर्शन किया। ग्राम खनुवां में खनुवां प्रीमियम क्रिकेट क्लब द्धारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है, गुरुवार को लहचूरा तथा धगुवां टीम के साथ हुआ मुकाबला रोमाचक रहा।मैच में धगुवां के कप्तान पियूष ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लहचूरा टीम के ओपनर बल्लेबाज सागर बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गये, सर्वाधिक रन हर्ष ने 8 तथा शिवा ने सात रन बनाये शेष सभी खिलाडी अपनी टीम के लिये कोई खास योगदान नही कर सके और पूरी टीम ने दस ओवर मे मात्र 57 ही बना...