छपरा, नवम्बर 10 -- एनजीटी ने जिलाधिकारी सारण को दिया आदेश छपरा , एक संवाददाता। खनुआ नाला से अतिक्रमण हटाकर एक सप्ताह में शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश एनजीटी ने सारण के जिलाधिकारी को दिया है। वेटरंस फोरम द्वारा एनजीटी में दाखिल दोबारा अनुपालन वाद में सुनवाई के बाद एनजीटी के पूर्वी क्षेत्र की खंडपीठ ने यह आदेश दिया। याचिका कर्ता डॉ बीएनपी सिंह ने खंडपीठ को सूचित किया की 2017 और पुनः 2021 में आदेश पारित किए जाने के बाद भी अभी तक खनुआ नाले को पुनर्स्थापित नहीं किया गया है। इसमें संबंधित विभागों द्वारा मात्र 20% ही निर्माण किया गया है। यह निर्माण भी कहीं-कहीं टुकड़ों टुकड़ों में किया गया है। पूरा नगर निगम क्षेत्र 20 दिनों में भीषण जल जमाव की दो त्रासद घटनाओं से अभी-अभी गुजरा है। दोनों ही बार जिलाधिकारी कार्यालय और उनके कक्ष ,न्यायालय परिसर और आ...