बेगुसराय, जुलाई 23 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के समीप खनुआ नाला में मवेशी चराने के दौरान फिसल कर डूबने से गांव निवासी बालेश्वर रजक के करीब 55 वर्षीय पुत्र रामानंद रजक उर्फ झिंगुर रजक की मौत हो गयी। पशुपालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मुखिया सुबोध कुमार सिंह मुन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक मवेशी चरा रहा था। इसी क्रम में खनुआ नाला में फिसल गया। नाला गहरा होने के कारण डूबने से पशुपालक की मौत हो गयी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...