छपरा, मार्च 17 -- वेटरंस फोरम के सचिव डॉ बी एन पी सिंह ने दायर किया है वाद सात साल में खनुआ नाला का आंशिक निर्माण हुआ छपरा , नगर प्रतिनिधि। छपरा शहर के लाइफलाइन माने जाने वाले खनुआ नाला निर्माण में हो रहे विलंब , टुकड़े-टुकड़े में हो रहे टालू तरीके से हो रहे काम के सवाल को वेटरंस फोरम की ओर से पुनः एनजीटी में वाद दायर कर उठाया गया । इस मामले की सुनवाई सोमवार को हुई। छपरा नगर निगम , जिलाधिकारी सारण व सचिव नगर विकास, बिहार सरकार के स्तर पर एनजीटी के कार्यपालन वाले 2021 में पारित आदेश का उल्लंघन करते हुए अब तक सात वर्षों में भी खनुआ नाला का आंशिक निर्माण ही किया गया है। अनुपालन वाद 2021 के दौरान ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पूछा था कि खनुआ नाले पर किन-किन व्यक्तियों द्वारा और किस सीमा तक अतिक्रमण किया गया है । जिलाधिकारी ने इसकी सूचना शपथ पत्र के मार...