छपरा, दिसम्बर 3 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। परियोजना निदेशक, बुडको एवं उनकी पूरी टीम के साथ खनुआ नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट दो के तहत ड्रेनेज परियोजना की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित की गई। खनुआ नाला निर्माण का समस्त कार्य 15 जनवरी तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने का हिदायत दिया गया। पुरानी गुरहट्टी तथा साहेबगंज सब्जी मंडी के पास शेष अतिक्रमणों को अविलंब हटाने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया। करीमचक के पास नाला निर्माण के कार्य को प्रशासन के सहयोग से दिसंबर माह के अंत तक निश्चित रूप से पूर्ण करने का निदेश दिया गया। डीएम अमन समीर ने नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच सुधा मिल्क पार्लर तथा सुलभ शौचालय के पास नाला निर्मा...