छपरा, अगस्त 2 -- छपरा, एक संवाददाता। खनुआ नाला का निर्माण मानक को छोड़कर नियम के विरुद्ध हो रहा है। वेटरन फोरम फॉर ट्रांसपरेंसी इन पब्लिक लाइफ के रिटायर्ड विंग कमांडर बी एन पी सिंह ने तीन सदस्यीय टीम के साथ शनिवार को जायज़ा लिया। इस क्रम में उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि साहेबगंज से लेकर कटहरी बाग, करीमचक ,रूपगंज ,सोनारपट्टी ,तिनकोनिया, गुरहट्टी ,मौना चौक समेत कई मोहल्ले के लगभग 1 लाख से अधिक लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं । करीमचक खनुआ से लेकर रूपगंज स्लुईस गेट तक स्लैब की ढलाई मुहल्ले की सड़कों से पांच फीट से अधिक ऊंचा कर दिया गया है । इसका असर लाखों लोगों के रहन सहन पर पड़ेगा। वी एन पी सिंह ने इस गंभीर मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खनुआ नाला निर्माण का उद्देश्य शहर का विकास व समस्या के निदान से जुड़ा था लेकिन यह पूरी तरह से उल...