मधुबनी, मई 16 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के खनुआ टोल के निकट क्षतिग्रस्त पुल पर लगाये गये बैरिकेंडिंग से टकराकर फिर एक युवक की जान चली गई। अरेर थाना के ब्रह्मपुरा गांव के राम श्रेष्ठ साह का 32 वर्षीय पुत्र रवि शंकर साह मंगलवार की शाम अपने ससुराल सोनई से घर लौट रहा था। पथ निर्माण विभाग द्वारा खुनआ टोल के निकट रहे क्षतिग्रस्त पुल से वाहनों का परिचालन रोकने के लिए पुल के उपरी भाग में लोहे का बैरिके डिंग कर रखा है। जिससे बाइक पर सवार युवक जा टकराया। जोर की आवाज होने पर अगल-बगल में रहे स्थानीय लोगों ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार की सुबह स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा ...