किशनगंज, अप्रैल 23 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाबाद पंचायत की जीवनरेखा मानी जाने वाली राजबान सीमा सड़क से खनियाबाद जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क जर्जर हो गयी है। बारिश के मौसम में यह सड़क कीचड़ तब्दील हो जाती है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी, लेकिन समय पर मरम्मत और रखरखाव नहीं होने के कारण अब इसकी हालत खस्ता हो गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले वाहन और रोजमर्रा के यात्री इस गढ्ढे नुमा मुख्यमंत्री सड़क से होकर गुजरने को मजबूर हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, किसानों का कहना है कि खराब सड़क की वजह से फसल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना ...