सहारनपुर, नवम्बर 8 -- राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने खनिज सामग्री का अवैध परिवहन करते 11 वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को सीज करा दिया गया है। शनिवार की शाम एसडीएम मानवेंद्र सिंह व सीओ एसएन वैभव पांडेय ने टीम के साथ खनिज वाहनों की चेकिंग की। एसडीएम ने बताया कि पुलिस व राजस्व टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर खनिज का अवैध परिवहन करते हुए 11 वाहन पकड़े। इन सभी वाहनों में खनिज का बिना रायल्टी व ओवरलोड परिवहन किया जा रहा था। इसके अलावा इन पर माइनिंग टैग भी नहीं थे। कुछ वाहनों पर एक्सपायर माइनिंग टैग पाए गए। सभी वाहनों को कब्जे में लेकर बेहट पुलिस को सौंपा गया और इन्हें सीज करा दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...