बस्ती, जून 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से बस्ती के तीन विद्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना होगी। इसके लिए डीएम ने डीआईओएस से स्टीमेट मांगा है। यह तीनों विद्यालय खनन क्षेत्र में आते हैं। खनन पट्टा के समय एक निर्धारित धनराशि क्षेत्रीय विकास के लिए खनिज फाउंडेशन में ली जाती है। एडीएम प्रतिपाल सिंह ने डीआईओएस को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निर्देशानुसार बस्ती में जिला खनिज फाउंडेशन नयास का गठन किया गया है। यह फाउंडेशन खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए योजना बनता है। इस बावत विधायक हर्रैया अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र के तीन विद्यालयों में लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास के साथ सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्तावित विद्यालयों में बाल्मीक इंटर कालेज विक्रमजोत, अशोक इंटर क...