चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा, संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई उंचाई देने के उद्देश्य से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद के तहत चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय समिति के माध्यम से 25 सितंबर से सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग हॉल में साक्षात्कार प्रारंभ हो गए हैं, जो 9 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इस अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर के 11 पद, विशेषज्ञ चिकित्सक (स्त्री रोग, नेत्र रोग, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट आदि) के 21 पद, जीएनएम के 12 पद, फार्मासिस्ट के 12 पद, लैब टेक्नीशियन के 6 पद, ओटी असिस्टेंट के 2 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 2 पद, हॉस्पि...