चित्रकूट, दिसम्बर 21 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएम पुलकित गर्ग ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सीएचसी मानिकपुर में आक्सीजन जनरेटर प्लांट से चिकित्सा इकाई में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन स्थापित करने का कार्य पूर्ण होने की जानकारी कार्यदाई संस्था ने दी। इसी तरह जिले में संचालित 20 प्राथमिक, माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालयों में खेल उपकरण की स्थापना का कार्य पूर्ण होने से चित्रकूट विशेष क्षेत्र प्राधिकरण ने अवगत कराया। डीएम ने कहा कि खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से सभी कार्य जल्द पूर्ण कराए जाएं। इसके लिए पीडब्लूडी प्रांतीय खंड, निर्माण खंड प्रथम व ग्रामीण अभियंत्रण प्रखंड को कार्य पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...