अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- अल्मोड़ा। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबन्ध समिति एवं शासी परिषद की बैठक हुई। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि न्यास निधि से नशा मुक्ति केंद्र को दस लाख रुपये दिए जाएंगे। इससे व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा। डीएम ने बताया कि इससे पहले न्यास से शिक्षा विभाग में अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिससे विद्यालयों में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसके अलावा रानीखेत, द्वाराहाट, दन्या और लमगड़ा में 62 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को जगहों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। ताकि सुरक्षा और पुख्ता हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...