मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली पुलिस ने खनिज चोरी के मामले में छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है। खान निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि मय हमराही संग उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की रविवार की सुबह जांच कर रहे थे। तभी डगमगपुर की ओर से एक वाहन आती दिखाई पड़ी। वाहन को रोककर चालक से कागजात की जांच की गई तो वाहन में लदा गिट्टी सैंड स्टोन प्रयागराज का पाया गया। अवैध खनन/परिवहन करते हुए उपखनिज सैंड स्टोन गिट्टी की चोरी छुपे ले जाया जा रहा था। जिससे राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है। खान निरीक्षक ने वाहन को देहात कोतवाली में खड़ा करा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के खैरुहा किशेनपुर निवासी चालक उमाशंकर...