लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। पथ निर्माण विभाग, झारखंड द्वारा खनिजों की सड़क मार्ग से ढुलाई पर प्रति ट्रिप 1200 रूपया कंपोजीशन यूजर चार्ज लागू कर दिया गया है। इसकी वसूली भी शुरू कर दी गई है। यूजर चार्ज लेने के लिए खान विभाग द्वारा जारी चालान से इसे जोड़ दिया गया है। यानि जितने चालान निर्गत होंगे, उन्हें 1200 रुपये प्रति चालान पथ निर्माण विभाग वसूलेगा। इसको लेकर लोहरदगा गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने यूजर चार्ज को जेम पोर्टल और चालान से जोड़ने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि जब यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है, इस बीच में सरकार के अधिकारियों के द्वारा इसे लागू कर दिया गया है। जो की कहीं न कहीं हाईकोर्ट की अवमानना का मामला दिखाता है। जेम पोर्टल अवैध खनन को रोकने के लिए बना है न कि पथ निर्माण विभाग के टोल टैक्...