देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून आईटी पार्क चौकी क्षेत्र के दोबची-अस्थल-मालदेवता रोड पर खनन सामग्री (बजरी) से लदे डंपर के पलटने से 12वीं के छात्र की मौत हो गई। शव को डंपर के नीचे से निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसा बुधवार दोपहर हुआ। एसएसआई राजपुर थाना विनोद कुमार ने बताया कि हादसा दोबची से मालदेवता जाने वाली सड़क पर गैस प्लांट के पास हुआ। यहां सड़क पर तेज ढलान है। बजरी से लदा डंपर इस रोड पर पलटा और लुढ़कते हुए स्कूटर सवार निमिश शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी कंडोली, कैनाल रोड को चपेट में लिया। पलटे हुए डंपर के नीचे आने से 12वीं कक्षा के छात्र निमिश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें- आर्मी एरिया में नकली फौजी अर...