रुडकी, दिसम्बर 5 -- खनन से भरे वाहनों की टक्कर से एक सप्ताह के भीतर चार लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने आबादी क्षेत्र से खनन वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आरोप है कि अवैध खनन में संलिप्त वाहन चालक गाड़ी तेजी व लापरवाही से चलाते हैं। जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं। पिछले सप्ताह शनिवार को रुड़की से सटे कलियर थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर और हद्दीपुर के बीच खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया था। इसमें 45 वर्षीय मटरु राठौर तथा 70 वर्षीय चंदर निवासी इब्राहिमपुर मसाई की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया था। खनन वाहनों पर रोक लगाने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...