बिजनौर, दिसम्बर 30 -- नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर ग्राम जसवंतपुर उर्फ लुकादड़ी गांव के सामने खनन के डंपर से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। मंगलवार सुबह कोटद्वार मार्ग पर जसवंतपुर उर्फ लुकादड़ी गांव के सामने खड़ी हुई ट्रैक्टर ट्राली में डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने खनन सामग्री से भरे डंपर चालक के खिलाफ रोष व्यक्त किया और हंगामा शुरू कर दिया। लगभग तीन घंटे तक हंगामा चला। मृतक की पहचान राजवीर उर्फ मोनू...