अमरोहा, मई 9 -- खनन से भरी ट्राली के पहिए के नीचे दबकर बालक की मौत हो गई। हादसा होने पर बालक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया हालांकि बाद में समझौता हो जाने पर शांत हो गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई से भी इनकार कर दिया। रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी दस वर्षीय जुनैद पुत्र जमशेद बुधवार शाम खेत से घर लौट रहा था। वह खनन से भरी ट्राली में बैठ गया। झटका लगने पर जुनैद छिटककर ट्राली के नीचे गिर गया। जिससे ट्राली के पहिए के नीचे दबकर जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर जुनैद के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया लेकिन बाद में लोगों ने समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक सुकर्मपाल राणा ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्र...