सहारनपुर, दिसम्बर 3 -- बुधवार तड़के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गांव सोना सैयद माजरा के अंडरपास के निकट सर्विस रोड पर खनन से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से टकरा गया। घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मोहसिन (38 वर्ष) पुत्र शकील निवासी ग्राम मुजाहिद पुर थाना फतेहपुर अपने हेल्पर साजिद पुत्र मतलुब के साथ अपने डंपर में खनन बजरी भरकर नेशनल हाईवे होते हुए गागलहेड़ी की ओर आ रहा था। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही वह नेशनल हाईवे की सर्विस रोड होते हुए गांव सैयद माजरा अंडरपास के निकट पहुंचा तो डंपर अनियंत्रित होकर अवर ब्रिज की दीवार से टकरा गया। घटना में चालक मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हेल्पर साजिद भी...