भागलपुर, अगस्त 27 -- बिहपुर थाना क्षेत्र के नंन्हकार रेलवे ढाला से 100 मीटर आगे नारायणपुर की ओर, प्रखंड अंतर्गत धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर एक नंन्हकार गांव निवासी फंटूस यादव (35) की पोखर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब फंटूस शौच के बाद पोखर के पास पानी के लिए गया था। इसी दौरान असंतुलित होकर वह गहरे पोखर में जा गिरा। फंटूस को तैरना नहीं आता था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मौजूद लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां पहले खनन कार्य हुआ था, और उसी खनन से मिट्टी उठाकर रेलवे के निर्माण में इस्तेमाल किया गया था। इसके चलते वहां एक 15 फीट का गहरा पोखरनुमा गड्ढा बन गया था, जो बारिश के पानी से भरा हुआ था। इसी पोखरनुमा गड्ढे में गिरने से फंटूस की जान चली गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी...