अमरोहा, दिसम्बर 31 -- ढवारसी। आदमपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिगरिया नादिरशाह के युवाओं का कहना है कि उन्होंने आपस में चंदा एकत्र कर खेल के लिए समतल मैदान तैयार किया था। आरोप है कि अवैध खनन करने वालों ने बीते दिनों इस मैदान पर खनन करते हुए गहरे गड्डों में बदल दिया, जिससे यह खेलने लायक नहीं बचा। युवक लाखन सिंह का कहना है कि उनकी मेहनत को खनन करने वालों ने तबाह कर दिया है। खनन करने वालों पर कार्रवाई करने के संग ग्राम पंचायत में सरकारी खेल मैदान की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...