रांची, नवम्बर 14 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से महानिदेशालय खान सुरक्षा (डीजीएमएस) के तहत दो दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी खानों में विस्फोटकों एवं ब्लास्टिंग प्रौद्योगिकी के नए उपयोग और भविष्य की दिशा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। उद‌्घाटन मुख्य अतिथि डीजीएमएस के महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने किया। मौके पर सीआईएल के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक, डीडीजी डॉ. एसएस प्रसाद, आरटी मांडेकर, सीएस तिवारी, शंकर नागाचारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सीसीएल ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्देश्य खनन क्षेत्र में सुरक्षा को सुदृढ़ करने, ब्लास्टिंग तकनीक में दक्षता बढ़ाने तथा भविष्य उन्मुख नवाचारों पर विस्तृत चर्चा करना है। कार्यक्रम के पहले दिन तीन महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें देशभर से आए विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों तथा ख...